Sunday, March 24, 2024

भय बिनु होइ न प्रीति

 


पिछले कुछ वर्षों में होली-दीवाली से पहले पड़ने वाले शनिवार या मंगलवार को घर में सुंदरकांड पढ़ने का नियम सा बना लिया है| हुनमान जी से मेरा लगाव शादी से पहले से ही रहा है, कॉलेज से भी कई बार दोस्तों के साथ कनाट प्लेस के हनुमान मंदिर कई बार जाती थी | एक अलग ही सुकून और विश्वास मिलता था वहां जाकर | विवाह के बाद भी संतान प्राप्ति के लिए कई बार हनुमान जी का आह्वाहन किया कभी दिए जलाकर और कभी केवल मष्तिष्क में| 

सुंदरकांड भी कई बार पढ़ी होगी पर, कल पढ़ते हुए पहली बार तुलसी दास जी की कही गयी इस बात पर ध्यान गया 

विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति।

बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति।।

लगा जैसे जीवन का सार मिल गया| तुलसी दास जी कहते हैं, कि जब मर्यादा पुर्शोत्तम श्रीराम को समुद्र ने तीन दिन तक प्रार्थना करने पर भी रास्ता नहीं दिया तो उन्होंने क्रोध में आकर समुद्र को जलाने के लिए तीर चलाए , तब समुद्र को भय से उन्हें रास्ता देना पड़ा| 

मैंने सरलार्थ निकाला और समझा, कि आपके जीवन में जिन्हें आपसे प्रेम है उन्हें आपसे बिछड़ने, आपको ख़ोने का डर भी अवश्य होगा, और जिन्हें ये डर नहीं है, उनके लिए आप कभी प्रेम और सौहाद्र के पात्र थे ही नहीं, केवल एक गिनती हैं उनके परिचितों की सूची में ,आपके रहने या न रहने से उनके जीवन में कोई बदलाव नहीं आएगा 😊

जब तीन दिन में प्रभु श्रीराम अपना धैर्य त्याग सकते हैं, तो आप और हम तो केवल इंसान हैं 🙃 जो लोग अपने लिए जी रहे हैं, उनके लिए जीकर अपने जीवन को मामूली और स्वयं को उनसे कम न बनाएं या समझें | 

Wednesday, February 7, 2024

🙏अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो... ना दीजो... 🙏


बचपन बीता, जवानी गुज़री, 
बात मगर मैं समझ ना पाई,
लड़कों से चलती है दुनिया, 
लड़की तो दुनिया पर केवल बोझ है भाई ,
जाने क्या सोचे बैठी थी,
जाने क्या समझे बैठी थी,  
जो ममता की खाली झोली भरने को, 
हाथ जोड़ भगवान से बेटियां मांग बैठी,
मान ली जब ईश्वर ने इच्छा,
किस्मत पर अपनी बढ़ा थी ऐंठी,
पाप भयो मुझ अनजानी से, 
पढ़ी-लिखी मुर्ख, दीवानी से,  
उम्र ढली, बालों में सफेदी भी पूरी चढ़ आई, 
पर मंदबुद्धि ही रही मैं, अक्ल मुझ में ज़रा न आई ,
सम्मान और समानाधिकार 
की लकीर हमेशा पीटती रही,
संतान के लिए दुनिया 
से लड़-भिड़ना मानती थी सही, 
झूठी कसमें -वादों, बातों-इरादों से भरी,
 इस दुनिया की, इतनी सी ही है सच्चाई 
चुप रहने, सब सहने, में ही है नारी की भलाई , 
दुःख छिपाकर, झूठी हंसी लबों पर लाओ,  
शब्द एक न कहो, बस हाँ में सर हिलाओ, 
वरना, याद रखना साथ तुम्हारा, 
देनेवाला इस दुनिया में कोई नहीं,
देख-जान ये नैना बरसे जाने कितने दिन,
और जाने कितनी रातें मैं सोयी नहीं,
पर, अब जान गयी हूँ, मान गयी हूँ, 
नारी हूँ, बेबस-अबला हूँ मैं,
कमज़ोर बढ़ी,अकेली कुछ न कर पाऊंगी,
वादे किये खुदा से जो थे, 
खुदसे कभी न दोहराऊंगी, 
आइना मगर देखूंगी कैसे, 
नज़रे खुद से आजीवन नहीं मिला पाऊंगी, 
क्यूँकि बच्चों को अपने ये सीखाऊँ , 
वो निर्लज्जता कहाँ से लाऊँगी, 
भूल हुई माँ बनकर, जीवन चक्रव्यूह में,
दो जीवों को बेवजह ही उलझा दिया, 
क्षमाप्रार्थी हूँ उनकी उम्र भर
जन्म जिन्हें देकर मानो मैंने कोई गुनाह किया, 
बस अब एक इतना उपकार, 
ओ मेरे प्रभु तू मुझपर और कीजो,
अगले जनम, मोहे बिटिया ना कीजो, ना दीजो  🙏🙏


 

Friday, December 29, 2023

बेटियाँ एक दिन अचानक यूँ ही बड़ी हो जाती हैं

 

सुनी-सी घर की बगिया में,
जब वो चिड़ियाँ  बिन-पंख उड़ी आतीं हैं,
अपनी बातों और जस्बातों से,
ज़िंदगी में ख़ुशियों की झड़ी ले आतीं हैं,
नन्हे कदमों से अपने,
प्यारे से एक बंधन की हथकड़ी ले आतीं हैं,
बेटियाँ जिस घर आतीं हैं,
सुख, सौभाग्य और सम्पन्नता वहीँ ले आतीं हैं,
नन्ही-सी परियाँ, माँ की सखी-सहेली,
और पिता की लाड़ली बड़ी हो जाती हैं,
प्यार देतीं हैं इतना कि,
हर कष्ट और रोग बूटी व जड़ी हो जातीं हैं,
और जवानी की ज़िम्मेदारी 
तब  बुढ़ापे की छड़ी हो जाती हैं,
जब हाथ थामे चलने वालीं, 
अपने पैरों पर खड़ी हो जातीं हैं…
बेटियाँ जाने कब, कैसे और क्यूँ,
इतनी बड़ी हो जातीं हैं…

Our daughters surprised us with a breakfast on bed today. As much as it felt nice, it came as a reminder that they are growing up, growing up fast, so fast that soon they will be on their way to their careers, their personal lives. As parents we often complain about our children not learning quick enough, soon enough, and when they do, we want them to unlearn it all and come back to being the little kids they are :)


Thursday, June 22, 2023

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई माँ

 


माँ के लिए क्या लिखूँमाँ ने ख़ुद मुझे लिखा है,

माँ के लिए क्या लूँमाँ से ही सब लिया है,

माँ के लिए क्या मांगूमाँ हर दुआ में मेरी ख़ुशी माँगती है,

माँ के लिए क्या कहूँमाँ शब्दों में ब्यान कहाँ हो पाती है,

माँ को क्या देखूँमाँ बंद आँखों से मुझे पहचान लेती है,

माँ को क्या सुनू,माँ मेरे बिना कहे सब जान लेती है,

माँ को क्या समझूँ ,माँ मेरी समझ से परे है,

माँ दिल में उलझने पर चेहरे पर बेफ़िक्री लिए फिरे है,

माँक्यूँ तुझे चिंता आज भी इतनी हमारी होती है,

माँक्यूँ तू आज भी रातों की नींद हमारे लिए खोती है,

आज जब मैं भी एक माँ हूँ , पहले से थोड़ा बेहतर समझती हूँ,

क्योंकि अब मैं भी बच्चों के दर्द में सहमतीख़ुशी में चहकती हूँ,

माँतू फ़िक्र अब कम करज़िंदगी ज़िले ज़रा जी भर,

माँख्वाहिशें कुछ तेरी भी रही होंगीअब उन्हें पूरा कर

माँबचत ना करना ये सोचकरकी मेरे बच्चों के काम आयेंगे

माँखर्चे खुलकर करहम अपनी चादर अपने हिसाब से फैलायेंगे

माँतेरे होने से ही तो मेरा मायका है,

माँतेरे होने से ही ज़िंदगी में जायका है

माँटेंशन छोड़योगा करघूमना-फिरना शुरू कर अभी,

माँतू भूल कर दुनिया कोअब बस अपनी मर्ज़ी से जी।

Friday, June 9, 2023

त्याग

 


मायका तो कबका छोड़ आई थी,
मातृभूमि से जुड़ी डोर भी टूट गयी,
मातृत्व के मोह में आज,
भारतीय नागरिकता भी छूट गई |
सब कुछ खोकर जो पाया है, 
एक प्रमाणपत्र कागज़ का है,
पर जो छूट गया, जो टूट गया, 
मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा है |
बनके लहू जो बहते हैं,
ये ऐसे दिल के रिश्ते हैं,
एक दस्तावेज़ से बदल जाएँ,
नहीं जीवन-बीमे की आसान-सी किश्तें हैं |
पर बिना परिश्रम कहाँ-कभी,
किसी सच्चे रिश्ते का पौंधा बढ़ता है,
धैर्य,अनुराग, त्याग, लगन से 
उसे सींचना पड़ता है |
जो देखी, सुनी और पढ़ी थीं,
उन बातों का ही अनुसरण किया,
कल पत्नी और बहु बनने को,
एक बेटी ने मायका छोड़ा था,
आज बच्चो की परछाई बनने को,
एक माँ ने मातृभूमि का परित्याग किया |