कहने वाले कह गये
जो गरजते हैं
वो बरसते नहीं
दिखावों पर ना जाइए
अपनी अक्ल लगाइए
दिखावे जो करते हैं
वो अक्सर भूल जाते हैं
वादे वो करते हैं
तो अक्सर तोड़ जाते हैं
कहते कुछ है
करते कुछ हैं
ख़ुद को नेक
दूसरे को फ़ेक बताते हैं
ये वही हैं जो
एक बार काम कर दें
तो ज़िंदगी भर सुनाते हैं
इनकी बातों पर ना जाइए
ये सच बोलते तो है
पर सुनने में
सदा कतराते हैं