कुछ हादसे सिखाने नहीं आते…
कुछ हादसे सुलझाने आते हैं,
उन उलझनों को, जिनकी इंतहाँ नहीं…
कुछ हादसे दिखाने आते हैं,
वो रास्ते, जो हमने चुने ही नहीं…
कुछ हादसे समझाने आते हैं,
नादान मन, जो समझता ही नहीं…
कुछ हादसे याद दिलाने आते हैं,
उन लम्हों की, जिन्हें हमने जिया ही नहीं…
कुछ हादसे महसूस कराने आते हैं
अहमियत उनकी, जो हमारे साथ नहीं…
कुछ हादसे बिखराने आते हैं
खुश्बू, उन रिश्तों की जिन्हें हम कभी भूले ही नहीं…
कुछ हादसे दिलासा दे जाते हैं,
की ज़िंदगी के सफ़र में हम, इतने तन्हा भी नहीं…
No comments:
Post a Comment