जिंदगी का वो पड़ाव जहाँ अपने से ज्यादा दुसरे inspiring लगते थे ,
हर हफ्ते college में नए hair style दीखते थे ... :)
वो पढाई की tension...
वो career का mention....
वो class bunk करके movie देखने का मज़ा ....
और पकडे जाने पर class में present होने पर भी absent mark होने की सज़ा ...
वो friends से रूठना, झगड़ना और फिर मान जाना...
वो फ्री periods में चाय और समोसे बाँट के खाना ...
वो test से पहले notes की photocopy कराना..
याद बहुत आता है वो बिता हुआ जमाना..
वो physics के practicals वो chemistry के formulae ...
हैं कुछ ऐसी यादें जो हम शायद कभी न भूलें ..
वो exams से पहले रात भर जागना...
और inspirational quotes room में टांगना..
वो lunch के बाद boring maths की class ...
और साड़े बारह रुपये का DTC बस पास ...
वो बस में लग-भग हररोज लड़ाई...
और mom dad का डांटना करते क्यों नहीं मन लगाके पढाई...
वो planning करते हुए खिड़की से बाहर झांकना...
और movie से लेट होने पर friends से घर तक lift माँगना ....
वो डांट वो प्यार वो care वो टकरार.. आज भी वो दिन बहुत याद आते हैं ....
बीते हुए दिन जाने कहाँ चले जाते हैं ...
याद आता है वो दौर जब भी ..चेहरे पर हलकी सी एक मुस्कान ले आता है ...
पल भर में सब ग़मों को दूर कहीं दूर ले जाता है...
शायद कोई नहीं है जो वो बिता हुआ समय फिर वापस ले आएगा..
बाकी का जीवन तो सिर्फ उन यादों के सहारे ही चला जायेगा.... :)
2 comments:
ur blog is cool!
Please visit mine : http://avixorld.blogspot.com
क्या बात है. बीता हुआ समय...एक गीत गुज़रा हुआ ज़माना आता नही दुबारा...सुंदर
प्रतिबिम्ब
मेरा चिंतन: http://merachintan.blogspot.com/
नई पोस्ट:http://merachintan.blogspot.com/2009/08/blog-post_22.html
Post a Comment