Friday, December 31, 2021

नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ

 




बीते दो वर्षकहीं इंसान को इंसानियत सिखा गये...

तो कहीं उसकी लालचअहमलोभ का परम दिखा गये...

कहीं बच्चों के सर से माँ-पिता का साया गया...

तो कहीं बुजुर्गों का अपना-सा को पराया गया ...

कहीं सब तक खबर पहुँचाने वालेखुद खबर बन गए...

तो कहीं ख़ुशियों से महकते घरउन ख़ुशक़िस्मतो की कब्र बन गए...

जाने कितने ही अपने पीछे छूट गए...

जाने कितनो के सपने पूरे टूट गए...

2022 तुम कुछ यूँ आनादुःख सभी के बिसराना...

ख़ुशियाँ नई बेशक ना लानापर र्द पुराने ले जाना...

डरेसहमेहताशनिराशबेबसहैं इंसान अभी...

एक नए विश्वासनव चेतना की आस लगायें हैं सभी...

वो आस-विश्वासवो उम्मीद-उत्सा भी चाहे मत देना...

पर अब भी जो बाक़ी है ज़रा-सा साहसकहीं किसी में वो ना लेना...

 नए सालग़र कुछ कर सकते हो तो बस इतना करना...

खुश हैं जो अब भी हर हाल मेंमुस्कान उन चेहरों पर बनाये रखना

जाते हुए साल को सलामआने वाले साल को सलाम....

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथछोटों को प्यार बढ़ो को प्रणाम 




Sunday, November 14, 2021

ख़ुद को नेक दूसरे को फ़ेक बताते हैं :)



कहने वाले कह गये 

जो गरजते हैं

वो बरसते नहीं

दिखावों पर ना जाइए

अपनी अक्ल लगाइए

दिखावे जो करते हैं

वो अक्सर भूल जाते हैं

वादे वो करते हैं

तो अक्सर तोड़ जाते हैं

कहते कुछ है

करते कुछ हैं

ख़ुद को नेक 

दूसरे को फ़ेक बताते हैं

ये वही हैं जो 

एक बार काम कर दें

तो ज़िंदगी भर सुनाते हैं

इनकी बातों पर ना जाइए

ये सच बोलते तो है

पर सुनने में

सदा कतराते हैं 


 

Wednesday, July 7, 2021

जो

खुद की ज़रूरत पड़ने पर ही 'जो 'नज़र आते हैं,
बार-बार, गिन-गिनकर अपने एहसान 'जो' याद दिलाते हैं...
अपने, केवल अपने, बस अपने ही बखान 'जो' किए जाते हैं...
स्वयं को दुनिया जहां में 'जो' सबसे बेहतर बतलाते हैं...
और अपनी ख़्वाहिशों का बोझ दूसरे पर थोपते 'जो' ज़रा ना हिचकिचाते हैं...
दूसरे की उपलब्धियों पर बेझिझक 'जो' अपना हक़ जताते हैं..
पर दुसरे की ज़रूरत के समय अपनी ज़िम्मेदारी से 'जो' आँख चुराते हैं...
समाज के आगे 'जो' अपनों की बेज़्ज़ती करते ज़रा ना कतराते हैं..
और अपने कष्टों की गाथा ही 'जो' तोते की तरह रटते जाते हैं...
आपकी राय में , ये 'जो' क्या कहलाते हैं?


 

हमारा दिल ना जलाओ

तीज-त्यौहार पर बात सबसे हो ही जाती है,

रोज़-रोज़ बात करने की नौबत किसी से कम ही आती है,

फिर भी कभी-कभी यूँ ही फ़ोन मिला लेते हैं,

ठीक हैं वो पूछकर, ठीक हैं हम बता देते हैं,

एक दिन यूँ ही एक जनाब को फोन लगाया,

"आज कैसे याद किया" वहां से पहला प्रश्न आया,

सुनते ही मन खराब हुआ, दिमाग भन्नाया,

कहना जो चाहा वो लब तक ला ना पाया,

जैसे-तैसे दो मिनट अगले से बतियाया,

जब रखा फोन, तब कहीं चैन आया,

फ्री WhatsApp कॉल होने पर भी जो करते हमारी ही कॉल का इंतज़ार हैं,

वो इस तरह के वाहियात प्रश्न पूछने के किस तरह हकदार हैं,

मियाँ मशरूफ हो तुम, तो हम भी कहाँ खाली बैठे हैं,

किस बात की अकड़ है आपको, किस लिए यूँ ऐंठे हैं,

रिश्ता कोई भी हो, दोनों ओर से बराबर ईमानदारी ज़रूरी है,

एक तरफ से जो निभे, वो रिश्ता नहीं बस एक मज़बूरी है,

याद इतना ही करते हो हमको तो कभी खुद ही फोन मिलाओ,

वरना ये ऊलजलूल सवाल करके हमारा दिल ना जलाओ।


Sunday, June 20, 2021

Tuesday, April 27, 2021

Our Little Gods

Once Lord Ganesha & Kartikeya competed to circle around the world three times, while Kartikeya went ahead circling the world on his peacock, Lord Ganesha quietly won by walking around his parents Lord Shiva & Goddess Parvati three times. Why? Simply because for Ganesha, his parents were his world. Our little one (Myra) calls Bal Ganesha her best friend and is sure following his lead 😁. I’m only wondering how Shailesh managed to stand straight and still say all he had to, through this 😆😆.



Sunday, February 14, 2021

Happy Valentines Day

सभी प्यार करनेवालों को आज के दिन की शुभकामनाएँ... चलिए ये प्यार की परम्परा आगे बढ़ाएँ... आनेवाली पीढ़ी को इंसानियत से प्यार करना सिखाएँ... खुद भी खुशहाल बने वो औरों को भी आगे बढ़ायें... ❤️ #happyvalentinesday2021