Thursday, May 23, 2019

अंगूर खट्टे क्यूँ हैं

ना हम भक्त हैं, ना आपिए, ना सेक्युलर कांग्रेसी हैं... 
भारत को दिल में समाय बस एक देश प्रेमी प्रवासी हैं...
जो ले जाए उन्नति पथ पर देश को मेरे उसके आगे नतमस्तक हैं...
मोदी में दिखता है वो, केवल इसीलिए मोदी समर्थक हैं 🙏
मोदी ये मोदी वो हमसे कहने में समय व्यर्थ ना गँवाइये...
हमारा ही नहीं देश का मत है ये सर आँखों से लगाइये...
ख़ाली बर्तन की तरह अब भी बजते मत जाइए...
जीत हुई है प्रजातंत्र की ज़रा मुस्कुराइए....

नमो नमो!!

Tuesday, February 26, 2019

Just for FB (2019)

गए वो दिन जब हम कहते थे...

दूध माँगोगे खीर देंगे...
कश्मीर माँगोगे चीर देंगे...

अब ग़ौर से सुनो...

दूध तो क्या पानी को भी तरसते रह जाओगे..
जल-थल-गगन में हिंदुस्तान के वीर पाओगे...
भूलना भुलाना अब छोड़ दिया हमने...
हूर, जन्नत, परियाँ सब जीते जी देखके जाओगे...

Sunday, February 3, 2019

मोदीजी छप्पन इंच का सीना कुछ यूँ दिखाइए -2...

मोदीजी छप्पन इंच का सीना कुछ यूँ दिखाइए...
भारत सेआरक्षणनामक बीमारी को जड़ से मिटाइए...
हर चुनाव के साथ ये बीमारी बढ़ती ही जाती है... 
सक्षम ब्राह्मण परिवार में पैदा होना अपराध जैसा दर्शाती है...
कब तक आरक्षण के नाम पर प्रतिभाओं का तिरस्कार किया जाएगा....
एक ही मातृभूमि के बच्चों से अलग-अलग बर्ताव किया जाएगा...
बदलाव लाना है तो शिक्षा को सब तक मुफ़्त पहुँचाइये...
जो लायक हैं उन्हें आगे बढ़ने के लिए सरकारी ऋण दिलवाइए...
गर क़ाबिल हैं तो अपने दम पर अपना क़र्ज़ चुकाएँ...
देश के नागरिक हैं , देश के प्रति अपना फ़र्ज़ निभाएँ...
कब और कितनी पीडियों तक यूँ मुफ़्त की रोटी ये खाएँगे...
कब तक हमारे और हमारे बच्चों के हक़ को हड़पते जाएँगे...
मोदीजी छप्पन इंच का सीना कुछ यूँ दिखाइए...
भारत सेआरक्षणनामक बीमारी को जड़ से मिटाइए...


#IndiaAgainstReservation #PMMODIJI #INDIAPMO #PainOfAMiddleClass #EnoughIsEnough #WhenWillThisEnd #DeservedSufferingDueToReserved #UnEndingReservation #WhatAShame

Friday, February 1, 2019

हमारी प्यारी अम्माँ - २

एक साल हुआ तुम चलीं गयीं,
पर याद जाती हो अब भी यूँ ही,
कभी बालों में तेल लगाते हुए,
कभी बेसन के चिल्ले बनाते हुए,
कभी भट्ट की चूढ़कानि में,
कभी क़िस्सों और कहानी में,
बस याद यूँ ही जाती हो,
बचपन की याद दिलाती हो,
जब नैनिहाल जाने का इंतज़ार होता था,
छोटे से घर में प्यार बेशुमार होता था,
अम्मा बूबू हर रोज़ मनपसंद खाना बनवाते थे,
घूमाने बिड़ला मंदिर और ताल कटोरा ले जाते थे,
तुम्हारे साथ मेरा वो नैनिहाल भी चला गया अम्मा,
बाबा की मीठी बच्ची जहाँ भी हो, ख़ुश रहना 🙏