ना हम भक्त हैं, ना आपिए, ना सेक्युलर कांग्रेसी हैं...
भारत को दिल में समाय बस एक देश प्रेमी प्रवासी हैं...
जो ले जाए उन्नति पथ पर देश को मेरे उसके आगे नतमस्तक हैं...
मोदी में दिखता है वो, केवल इसीलिए मोदी समर्थक हैं 🙏
मोदी ये मोदी वो हमसे कहने में समय व्यर्थ ना गँवाइये...
हमारा ही नहीं देश का मत है ये सर आँखों से लगाइये...
ख़ाली बर्तन की तरह अब भी बजते मत जाइए...
जीत हुई है प्रजातंत्र की ज़रा मुस्कुराइए....
नमो नमो!!